New Indian Army Chief Manoj Panday से मिलिए , सैन्य इतिहास में ये पहली बार हुआ

 थलसेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे अगले थलसेना प्रमुख बना दिए गए हैं । ये पहले ऐसे आर्मी चीफ हैं जो कि इंजीनियरिंग कोर से आते हैं और ये बात इन्हें और खास बनाती है ।

 केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है . आगामी 30 अप्रैल को लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को भारतीय सेना की कमान सौंपी जाएगी . मनोज पांडे देश के पहले इंजीनियर होंगे , जिन्हें सेना प्रमुख की कमान सौंपी जाएगी . वर्तमान सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे इस माह के आखिर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं . 

New Indian Army Chief Manoj Panday


लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा के साथ संवेदनशील पल्‍लववाला सेक्‍टर में ऑपरेशन पराक्रम (Operation PARAKRAM) के दौरान 117 इंजीनियर रेजीमेंट की कमान संभाली थी. पश्चिमी सेक्टर में एक इंजीनियर ब्रिगेड, एलओसी के साथ एक पैदल सेना ब्रिगेड और पश्चिमी लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाके में एक पहाड़ी डिवीजन और पूर्वोत्तर में एक कोर की कमान संभाली.वह संयुक्त राष्ट्र के कई मिशनों में भी योगदान दे चुके हैं. वह जून 2020 से मई 2021 तक अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ भी रहे.


Post a Comment

0 Comments